One Nation One Subscription: केंद्र की मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) ने सोमवार 25 नवंबर 2024 को मीटिंग में PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी, इसके साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में तीन नए रेलवे प्रोजेक्ट, किसानों (Farmers) के लिए राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन, युवाओं-छात्रों के लिए 'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' और अटल इनोवेशन मिशन 2.0 ( Atal innovation Mission 2.0) को मंजूरी को भी मंजूरी दी गई है. सरकार ने शोध और इनोवेशन को रफ्तार देने के लिए 'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' (One Nation One Subscription Scheme) की घोषणा की है.
#onenationonesubscription #narendramodi #atalinnovationmission #PANCard #QRCode #pmmodi #oneindianews #oneindiahindi #hindinews #aajkikhabar
~PR.270~ED.104~PR.92~GR.344~